भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे स्टार रेटिंग के लिए अभी भी भोपाल को 800 अंक चाहिए। गारबेज फ्री सिटी के 1000,डायरेक्ट आब्जर्वेशन के 1500,और सिटीजन फीडबैक के 1500 यानी 6000 नंबरो के सर्वे मे से 4000 नंबर। ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट मिलते ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे भोपाल के 500 नंबर तय हो गए है। इसका अर्थ है कि भोपल अधिकतम 5 स्टार रेटिंग के लिए क्वालिफाइ कर सकता है। लेकिन उसके लिए अभी भी 1000 मे से 800 नंबर चाहिए। स्वच्छता सर्वेक्षण मे भोपाल को नंबर एक पर लाने मे आम जनता का अच्छा फीडबैक बहुत जरूरी है। गारबेज फ्री सिटी यानी स्टार रेटिंग और डायरेक्ट आब्जर्वेशन के लिए आई टीमों ने पूरे शहर मे लोगो से सफाई व्यवस्था पर सवाल पूछे है। अब ये इस बात पर निर्भर करता है कि निगम द्वारा किए गए काम को जनता ने पसंद किया है या नहीं? जबकि अब हालात ये है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की मानिटरिंग कमजोर पड गई है। जहा स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान निगम का अमला सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक सफाई मे लगा रहता था वही, अब निगम मुख्यालय के पास ही हफ़्तों से सीएंडडी वेस्ट पड़ा है। सर्वे के दौरान जहा सुबह 10.30 बजे तक कचरा कलेक्शन हो जाता था, वही अब दोपहर 2 बजे तक गड़िया कालोनियों मे आ रही है। अगर ऐसे ही हालत रहे तो भोपल एक फिर स्टार रेटिंग मे अपनी जगह बनाने मे पीछे रह जाएगा ।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हमने मापदंडो के अनुरूप तैयारी की है। पब्लिक फीडबैक भी हमारे पक्ष मे है। लीग मे हमारे बेहतर रिजल्ट और ओडीएफ डबर प्लस से उम्मीद है कि हम पहले पाँच शहरो मे शामिल होंगे । राजेश राठौर (अपर आयुक्त,नगर निगम )